¡Sorpréndeme!

Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल को लेकर Manoj Kumar Jha का Nitish Kumar पर निशाना | वनइंडिया हिंदी

2025-04-05 16 Dailymotion

Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल (Waqf Amendment Bill)पर बोलते हुए आरजेडी के सांसद(RJD MP) मनोज झा (Manoj Kumar Jha)ने कहा कि बिल पास कराने में नीतीश कुमार(Nitish Kumar) की भूमिका क्या थी। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार (Nitish Kumar)के सहयोग से ये सब हुआ है तो ये चिंता का विषय है। मनोज झा (Manoj Kumar Jha) ने कहा कि जेडीयू(JDU) में वैचारिकी गुम हो रही है तो इस्तीफे दिए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अपनी कुतर्क वाली राजनीति से वक्फ बोर्ड को बर्बाद कर रहे हैं। आपने मुसलमानों को खत्म करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है।मनोज झा ने कहा कि कई राजनीतिक दल, जो आमतौर पर विपक्ष के समर्थन में नहीं होते हैं, उन्होंने इस मामले में विपक्ष का साथ दिया। उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा (Lok Sabha)और राज्यसभा( Rajya Sabha) में सारी स्थिति नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के फैसले पर बनी है, तो यह चिंताजनक बात है। और अगर यह उनका फैसला नहीं था, तो यह और भी चिंताजनक है..."उन्होंने वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill)का विरोध करते हुए कहा कि हम लोग कई सारे विकल्प पर विचार कर रहे हैं..सुप्रीम कोर्ट (SC)जाना भी इनमें शामिल है।


#waqfamendmentbill #waqfbillpassedinloksabha #ziaurrahmanbarq #sambhalmp #section40waqfact #waqfboardbillinrajyasabha #muslimsonwaqfbill #waqfboardpowers

~HT.178~CO.360~ED.394~